क़ज़ा ज़ालिम सही, ये ज़ुल्म वो भी कर नहीं सकती
जहां में कैस ज़िंदा है, तो लैला मर नहीं सकती
ये दावा आज दुनिया-भर से मनवाने की खातिर आ
ये दीवाने की ज़िद है, अपने दीवाने की खातिर आ
जबीने-शौक के सजदों को अपनाने की खातिर आ
जमाने को वफ़ा की शान दिखलाने की खातिर आ
शिकस्ता-पर, परेशां-हाल परवाने की खातिर आ
[Composer : Jaidev, Singer : Md. Rafi, Producer : Seeru Daryani, Director : H.S.Rawail, Actor : Rishi Kapoor, Ranjita]
जहां में कैस ज़िंदा है, तो लैला मर नहीं सकती
ये दावा आज दुनिया-भर से मनवाने की खातिर आ
ये दीवाने की ज़िद है, अपने दीवाने की खातिर आ
तेरे दर से मैं खाली लौट जाऊं, क्या कयामत है
तू मेरी रूह का काबा, मेरी जाने-इबादत है जबीने-शौक के सजदों को अपनाने की खातिर आ
मेरी दीवानगी की, मेरी वहशत की कसम तुझको
गुरूर-ए-इश्क़ की, नाज़े-मुहब्बत की कसम तुझको जमाने को वफ़ा की शान दिखलाने की खातिर आ
मैं तेरे हुस्न का सदका उतारूं, सामने आजा
गिरेबां धज्जियां कर-करके वारूं सामने आजाशिकस्ता-पर, परेशां-हाल परवाने की खातिर आ
[Composer : Jaidev, Singer : Md. Rafi, Producer : Seeru Daryani, Director : H.S.Rawail, Actor : Rishi Kapoor, Ranjita]
No comments:
Post a Comment