दे भी चुके हम दिल नज़राना दिल का
छोड़ो भी ये राग पुराना दिल का
एक नज़र में हार चुके हैं दिल को
तेरी अदा पे वार चुके हैं दिल को
मुश्किल है अब लौट के आना दिल का
छोड़ो भी ये राग पुराना दिल का
मुंह धो ले ओ जाल बिछाने वाले!
हम नहीं इन बातों में आने वाले
खेल है ये जाना पहचाना दिल का
दे भी चुके हम दिल नज़राना दिल
का
छीन के दिल आशिक़ का मुकरने वाले
मर जाएंगे तुझ पर मरने वाले
छोड़ भी दे ज़ालिम तड़पाना दिल का
छोड़ो भी ये राग पुराना दिल का
डाली-डाली फिरते हैं हरजाई
लोभी भंवरों ने कब प्रीत निभाई
यूँ ही सब करते हैं बहाना दिल का
दे भी चुके हम दिल नज़राना दिल का
यूं ही सब करते हैं बहाना दिल का
खेल है ये जाना-पहचाना दिल का
छोड़ो भी ये राग पुराना दिल का
[Composer : S.D.Burman, Singer : Geeta Dutt, Kishore Kumar; Producer : Films Arts; Director : Guru Dutt; Actor : Dev Anand, Geeta Bali]
No comments:
Post a Comment