चोरी चोरी मेरी गली आना है बुरा
आ के बिना बात किये जाना है बुरा
अच्छे नहीं ये इशारे, पेड़ों तले छुप-छुपा के
आओ न दो बातें कर लें, नज़रों से नज़रे मिला के
दिन हैं प्यार के, मौज बहार के
देखो! भोले-भाले जी को तरसाना
है बुरा
दिल आ गया है तो प्यारे, बदनाम होने का डर क्या?
इश्क़ और वफ़ा की गली में, दुनिया के ग़म का गुज़र क्या?
दिन हैं प्यार के, मौज बहार के
देखो! भोले-भाले जी को तरसाना
है बुरा
[Composer : S.D.Burman, Singer : Lata Mangeshkar; Producer : Films Arts; Director : Guru Dutt; Actor : Dev Anand, Geeta Bali]
No comments:
Post a Comment