Showing posts with label Laila Majnu. Show all posts
Showing posts with label Laila Majnu. Show all posts

July 10, 2017

क़ज़ा ज़ालिम सही (लैला-मजनूं -1976) Kazaa zalim sahi (Laila Majnu-1976)

क़ज़ा ज़ालिम सही, ये ज़ुल्म वो भी कर नहीं सकती
जहां में कैस ज़िंदा है, तो लैला मर नहीं सकती
ये दावा आज दुनिया-भर से मनवाने की खातिर आ
ये दीवाने की ज़िद है, अपने दीवाने की खातिर आ

तेरे दर से मैं खाली लौट जाऊं, क्या कयामत है
तू मेरी रूह का काबा, मेरी जाने-इबादत है
जबीने-शौक के सजदों को अपनाने की खातिर आ

मेरी दीवानगी की, मेरी वहशत की कसम तुझको
गुरूर-ए-इश्क़ की, नाज़े-मुहब्बत की कसम तुझको
जमाने को वफ़ा की शान दिखलाने की खातिर आ

मैं तेरे हुस्न का सदका उतारूं, सामने आजा
गिरेबां धज्जियां कर-करके वारूं सामने आजा
शिकस्ता-पर, परेशां-हाल परवाने की खातिर आ
           
[Composer : Jaidev, Singer : Md. Rafi,  Producer : Seeru Daryani, Director : H.S.Rawail, Actor : Rishi Kapoor, Ranjita]

तेरे दर पे आया हूं (लैला-मजनूं -1976) Tere dar pe aaya hun (Laila Majnu-1976)

तेरे दर पे आया हूं कुछ कर के जाऊंगा
झोली भर के जाऊंगा या मर के जाऊंगा

तू सब कुछ जाने है
हर ग़म पहचाने है
जो दिल की उलझन है
सब तुझ पे रौशन है
घायल परवाना हूं
वहशी दीवाना हूं
तेरी शोहरत सुन-सुन के उम्मीदें लाया हूं
तेरे दर पे आया हूं कुछ कर के जाऊंगा

दिल ग़म से हैरां है
मेरी दुनिया वीरां है
नज़रों की प्यास बुझा
मेरा बिछड़ा यार मिला
अब या ग़म छूटेगा
वरना दम टूटेगा
अब जीना मुश्किल है, फ़रियादें लाया हूं
तेरे दर पे आया हूं कुछ कर के जाऊंगा

[Composer : Madan Mohan, Singer : Md. Rafi,  Producer : Seeru Daryani, Director : H.S.Rawail, Actor : Rishi Kapoor]


इस रेशमी पाज़ेब की झंकार के सदके (लैला-मजनूं -1976) Is reshmi pazeb ki jhankar ke sadke (Laila Majnu-1976)

इस रेशमी पाज़ेब की झंकार के सदके
जिसने ये पहनाई है उस दिलदार के सदके
     उस ज़ुल्फ़ के क़ुरबां लब--रुखसार के सदके
     हर जलवा था इक शोला हुस्न--यार के सदके

जवानी माँगती ये हसीं झंकार बरसों से
तमन्ना बुन रही थी धड़कनों के हार बरसों से
छुप-छुप के आने वाले तेरे प्यार के सदके 

     जवानी सो रही थी हुस्न की रंगीं पनाहों में
     चुरा लाये हम उनके नाज़नीं जलवे निगाहों में
     किस्मत से जो हुआ है उस दीदार के सदके

नज़र लहरा रही है, जिस्म पे मस्ती सी छाई है
     दुबारा देखने की शौक़ ने हलचल मचाई है
दिल को जो लग गया है उस आज़ार के सदके

[Composer : Madan Mohan, Singer : Lata Mangeshkar, Rafi,  Producer : Seeru Daryani, Director : H.S.Rawail, Actor : Rishi Kapoor, Ranjita]


हुस्न हाज़िर है मुहब्बत की सज़ा पाने को (लैला-मजनूं -1976) Husn hazir hai muhabbat ki sazaa pane ko (Laila Majnu-1976)

हुस्न हाज़िर है मुहब्बत की सज़ा पाने को
कोई पत्थर से न मारे मेरे दीवाने को

मेरे दीवाने को इतना न सताओ लोगों
ये तो वहशी है, तुम्हीं होश में आओ लोगों
बहुत रंजूर है ये,  ग़मों से चूर है ये
ख़ुदा का ख़ौफ़ खाओ, बहुत मजबूर है ये
क्यों चले आये हो बेबस पे सितम ढाने को

मेरे जलवों की ख़ता है, जो ये दीवाना हुआ
मैं हूं मुजरिम ये अगर, होश से बेगाना हुआ
मुझे सूली चढ़ा दो कि शोलों में जला दो
कोई शिक़वा नहीं है, जो जी चाहे सज़ा दो
बख़्श दो इसको, मैं तैयार हूं मिट जाने को

पत्थरों को भी वफ़ा फूल बना सकती है
ये तमाशा भी सरे आम दिखा सकती है
लो अब पत्थर उठाओ!  ज़माने के ख़ुदाओं!
तुम्हें मैं आज़माऊं,  मुझे तुम आज़माओ
अब दुआ अर्श पे जाती है असर लाने को
 
[Composer : Madan Mohan, Singer : Lata Mangeshkar,  Producer : Seeru Daryani, Director : H.S.Rawail, Actor : Rishi Kapoor, Ranjita]

हो के मायूस तेरे दर से सवाली न गया (लैला-मजनूं -1976) Ho ke maayush tere dar se koi khali na gaya (Laila Majnu-1976)

हो के मायूस तेरे दर से सवाली न गया
झोलियां भर गईं सबकी कोई खाली न गया

तेरे दरबार में जो भी परेशां हो के आए
दुआएं दे के जाए और मुरादें ले के जाए
तू रहमत का फ़रिश्ता है, तू उजड़े घर बसाए
तू रूहों का मसीहा है, तू हर ग़म को मिटाये
अहले-दिल, अहले-मोहब्बत पे इनायत है तेरी
तूने डूबों को उभारा है, ये शोहरत है तेरी
अनोखी शान तेरी, निराली आन तेरी
तू मस्ती का ख़ज़ाना, तेरा हर दिल दीवाना
तू महबूब--ख़ुदा है, तू हर ग़म की दवा है
तभी तो सब कहते हैं -
हो के मायूस तेरे दर से सवाली न गया

जमाल--यार देखा है, रुख़--दिलदार देखा
किसी का नाज़नीं जलवा सर--दरबार देखा
तमन्नाओं के सहरा में हसीं गुलज़ार देखा
जब से देखा है तुझे दिल का अज़ब आलम है
जान-ओ-इमां भी अगर नज़र करूं तो कम है
था जो सुनने में आया तुझे वैसा ही पाया
तू अरमानों का साहिल, तू उम्मीदों की मंज़िल
तू हर बिगड़ी बनाए, तू बिछड़ों को मिलाए
तभी तो सब  कहते हैं -
हो के मायूस तेरे दर से सवाली न गया

[Composer : Madan Mohan, Singer : Mohd. Rafi, Aziz Nazaa, Shankar Shambhu, Ambar Kumar, Producer : Seeru Daryani, Director : H.S.Rawail, Actor : Rishi Kapoor, Ranjita]

अब अगर हमसे ख़ुदाई भी खफ़ा हो जाए (लैला-मजनूं -1976) Ab agar hamse khudai bhi khafaa ho jaye (Laila Majnu-1976)

अब अगर हम से ख़ुदाई भी खफ़ा हो जाए
गैर-मुमकिन है कि दिल दिल से जुदा हो जाए
जिस्म मिट जाए कि अब जान फ़ना हो जाए
गैर-मुमकिन है कि दिल दिल से जुदा हो जाए

जिस घड़ी मुझको पुकारेंगी तुम्हारी बांहें
रोक पाएंगी न सहरा की सुलगती राहें
चाहे हर सांस झुलसने की सज़ा हो जाए

लाख ज़ंजीरों में जकड़ें ये ज़माने वाले
तोड़कर बंध निकल आएंगे आने वाले
शर्त इतनी है कि तू जलवा-नुमां हो जाए

ज़लज़ले आएं, गरज़दार घटाएं घेरें
खंदकें राह में हों, तेज़ हवाएं घेरें
चाहे दुनिया में क़यामत ही बपा हो जाए

[Composer : Madan Mohan, Singer : Md.Rafi, Lata Mangeshkar, Producer : Seeru Daryani, Director : H.S.Rawail, Actor : Rishi Kapoor, Ranjita]

December 31, 2013

कहना इक दीवाना तेरी याद में (लैला-मजनूं -1976) Kahna ik deewana teri yaad me (Laila Majnu-1976)

कहना इक दीवाना तेरी याद में आहें भरता है
लिख कर तेरा नाम ज़मीं पर उसको सजदे करता है |

चाक गिरेबाँ,  खाक़ बसर, फिरता है सूनी राहों में
सायों को लिपटाता है और लैला लैला करता है |

तेरी एक झलक की खातिर जान आँखों में अटकी है
जी का ऐसा हाल हुआ है, जीता है न मरता है |

ख़ुद को भूल गया है लेकिन तेरी याद नहीं भूला
दिल के जितने ज़ख़्म हैं, उनमें तेरा ही अक़्स उभरता है |

    कहना मेरे दीवाने से लैला तेरी अमानत है
    तेरी बाहों में दम देगी तू जिसका दम भरता है |

सदके जाऊँ इस क़ासिद पर जिससे ये पैग़ाम मिला
मेरा क़ातिल, मेरा मसीहा, अब भी मुझ पर मरता है |


[Composer : Jaidev, Singer : Md.Rafi, Lata Mangeshkar, Producer : Seeru Daryani, Director : H.S.Rawail]
 

December 30, 2013

बरबाद-ए-मोहब्बत की दुआ साथ लिए जा (लैला-मजनूं -1976) Barbaad-e-Muhabbat ki dua saath liye jaa (Laila Majnu-1976)

बरबाद--मोहब्बत की दुआ साथ लिए जा
टूटा हुआ इकरार--वफ़ा साथ लिए जा । 

इक दिल था जो पहले ही तुझे सौंप दिया था
ये जान भी ऐ जान--अदा साथ लिए जा । 

तपती हुई राहों से तुझे आँच न पहुँचे
दीवाने के अश्क़ों की घटा साथ लिए जा । 

शामिल है मेरा खून--जिगर तेरी हिना में
ये कम हो तो अब खून--वफ़ा साथ लिए जा । 

हम जुर्म--मुहब्बत की सज़ा पाएंगे तन्हा
जो तुझसे हुई हो वो ख़ता साथ लिए जा । 

[Composer : Madan Mohan, Singer : Md.Rafi, Producer : Seeru Daryani, Director : H.S.Rawail, Artist : Rishi Kapoor, Ranjita]