दिल का दर्द ना जाने दुनिया, जाने दिल तड़पना
प्यार के दो बोलों के बदले दुश्मन हुआ ज़माना
हाय रे हाय!
दुश्मन हुआ ज़माना
उम्मीद ने ठोकर खायी है
दिल दे के
जुदाई पायी है
तेरा ग़म है, मेरी
तन्हाई है
पहले से न था
ये जाना
कि दिल का आना
है जी से जाना
हाय रे हाय! दुश्मन हुआ ज़माना
आंखों मे जो आंसू आयेँगे
तस्वीर तेरी दिखलायेँगे
हम थाम के दिल रह जायेँगे
पहले से न था ये जाना
कि दिल का आना
है जी से जाना
हाय रे हाय! दुश्मन हुआ ज़माना
[Singer : Lata; Composer : S.D.Burman;
Producer : Kardar Production; Director : Mahesh Kaul; Actor : Nalini
Jayant]
No comments:
Post a Comment