July 10, 2017

रेशमी सलवार कुरता जाली का (नया दौर -1957) Reshmi Salwar Kurta jail ka (Naya Daur-1957)

रेशमी  सलवार  कुरता जाली का
रूप सहा नहीं जाए नखरेवाली का


    जा रे! पीछा छोड़ मुझ मतवाली का
    काहे  ढूंढे  रास्ता  कुतवाली  का

जब जब तुझको देखूं, मेरे दिल में छुटे फुलझड़ियां
करूंगा  तेरा  पीछा,  चाहे लग  जाएं हथकड़ियां
क्या है कुतवाली का !

    मैं हूं इज़्ज़त वाली, मुझे समझ ना ऐसी वैसी
    बड़े बड़ों की मैंने, कर दी है ऐसी तैसी
    तू है किस थाली का !

रूप तेरे का लटका, मेरे दिल को दे गया झटका
रंग भरे हाथों से ज़रा खोल दे पट घूंघट का
दिल है दिलवाली का
रूप सहा नहीं जाए नखरे वाली का


[Composer : O.P.Nayar, Singer : Asha Bhonsle, Shamshad Begum, Producer & Director : B.R.Chopra,]

No comments:

Post a Comment