July 22, 2011

न मुँह छुपा के जियो (हमराज़ 1967) Na muhn chupa ke jiyo (Hamraaz-1967)

न मुँह छुपा के जियो और न सर झुका के जियो
ग़मों का दौर भी आये तो मुस्कुरा के जियो ।

घटा में छुप के सितारे फना नहीं होते 
अँधेरी रात के दिल में दिये जला के जियो 

न जाने कौन सा पल मौत की अमानत  हो
हरेक पल की ख़ुशी को गले लगा के जियो ।

ये  ज़िन्दगी किसी मंजिल पे रुक नहीं सकती 
हर  इक मक़ाम से आगे क़दम बढ़ा  के जियो ।


[Music : Ravi;  Singer : Mahender Kapoor;  Producer & Director : B.R.Chopra;  Actor : Sunil Dutt]


No comments:

Post a Comment