July 22, 2011

नाजों के पले (शहंशाह -1953) Nazon ke paley (Shahenshah - 1953)

नाजों के पले काँटों पे चले ऐसा भी जहां में होता है 
तकदीर के ज़ालिम हाथों से दिल खून के आंसूं रोता है .

नित जिन में चरांगा रहता था
ख़ाक उड़ती है उन ऐवानों में
मखमल पे न जो रखते थे कदम
फिरते हैं वो रेगिस्तानो में ।

चलने का सहारा कोई नहीं
रुकने का ठिकाना कोई नहीं
इस हाल में काम आने वाला
अपना बेगाना कोई नहीं ।

दुनिया में किसी को भी अपनी
क़िस्मत का लिखा मालूम नहीं
सामान हैं लाखों बरसों के
और कल का पता मालूम नहीं ।
[Music:  S.D.Burman;  Singer : Talat Mahmood;  Producer : G.P.Production;  Director : Amiya Chakravarty]






No comments:

Post a Comment