May 15, 2011

इक रास्ता है जिंदगी जो थम गए तो कुछ नहीं (काला पत्थर -1979) Ik rashta hai zindagi jo tham jaye to kuch nahin (Kala Pathar-1979)

इक रास्ता है जिंदगी जो थम गए तो कुछ नहीं  
ये कदम किसी मुकाम पे  जो जम गए तो कुछ नहीं

जाते राही ! बाँके राही!
मेरी बाँहों को, इन राहों को
तू छोड़ के ना जा, तू वापस जा

वो हुस्न के जलवे हों, या इश्क की आवाजें
आज़ाद परिंदों की रूकती नहीं परवाज़ें
आते हुए क़दमों से, जाते हुए क़दमों से
भरी रहेगी रहगुज़र, जो हम गए तो कुछ नहीं 

ऐसा गज़ब नहीं ढाना,
पिया मत जाना बिदेसवा रे
हमका भी संग लिए जाना
पिया जब जाना बिदेसवा रे

जाते हुए राही के साये में सिमटना क्या
इक पल  के मुसाफिर के दमन से लिपटना क्या
आते हुए क़दमों से, जाते हुए क़दमों से
भरी रहेगी रहगुज़र,  जो हम गए तो कुछ नहीं 

ये कदम किसी मुकाम पे  जो जम गए तो कुछ नहीं
इक रास्ता है जिंदगी जो थम गए तो कुछ नहीं   । 


[Music : Rajesh Roshan;  Singer : Kishore Kumar, Lata Mangeshkar;  Producer/Director : Yash Chopra;   Artist : Sashi Kapoor;]








No comments:

Post a Comment