मुझे गले से लगा लो, बहुत उदास हूँ मैं
गम-ए-जहां से छुड़ा लो बहुत उदास हूँ मैं
नज़र में तीर से चुभते हैं अब नज़ारों से
मैं थक गई हूँ सभी टूटते सहारों से
अब और बोझ न डालो, बहुत उदास हूँ मैं
गम-ए-जहां से छुड़ा लो, बहुत उदास हूँ मैं
बहुत सही ग़म-ए-दुनिया मगर उदास न हो
करीब है शब-ए-ग़म की सहर उदास न हो
सितम के हाथ की तलवार टूट जाएगी
ये ऊँच-नीच की दीवार टूट जाएगी
तुझे कसम है मेरी हमसफ़र उदास न हो
न जाने कब ये तरीका, ये तौर बदलेगा
सितम का, ग़म का, मुसीबत का दौर बदलेगा
मुझे जहाँ से उठा लो, बहुत उदास हूँ मैं
गम-ए-जहां से छुड़ा लो, बहुत उदास हूँ मैं
[Composer : Ravi; Singer : Rafi, Asha Bhonsle; Production House : Panchdeep Chitra; Director : Vasant Joglekar; Actor : Sunil Dutt, Nanda]
नज़र में तीर से चुभते हैं अब नज़ारों से
मैं थक गई हूँ सभी टूटते सहारों से
अब और बोझ न डालो, बहुत उदास हूँ मैं
गम-ए-जहां से छुड़ा लो, बहुत उदास हूँ मैं
बहुत सही ग़म-ए-दुनिया मगर उदास न हो
करीब है शब-ए-ग़म की सहर उदास न हो
सितम के हाथ की तलवार टूट जाएगी
ये ऊँच-नीच की दीवार टूट जाएगी
तुझे कसम है मेरी हमसफ़र उदास न हो
न जाने कब ये तरीका, ये तौर बदलेगा
सितम का, ग़म का, मुसीबत का दौर बदलेगा
मुझे जहाँ से उठा लो, बहुत उदास हूँ मैं
गम-ए-जहां से छुड़ा लो, बहुत उदास हूँ मैं
[Composer : Ravi; Singer : Rafi, Asha Bhonsle; Production House : Panchdeep Chitra; Director : Vasant Joglekar; Actor : Sunil Dutt, Nanda]
No comments:
Post a Comment