चाहे कोई खुश हो चाहे गालियाँ हज़ार दे
मस्त राम बन के जिंदगी के दिन गुजार दे .
पी के धांधली करूं, तो मुझको जेल भेज दो
सूंघने में क्या है ये, जवाब थानेदार दे .
सूंघने में क्या है ये, जवाब थानेदार दे .
भाव अगर बड़ा भी डाले सेठ यार गम न कर
खाए जा मजे के साथ जब तक उधार दे .
बाँट कर जो खाए उस पे अपने जानो दिल लुटा
जो बचाए माल उसको जूतियों का हार दे .
[Music : S. D. Burman ; Singer: Rafi; Production House : Navketan Films; Director : Chetan Anand; Artist : Dev Anand, Jonney Walker]
No comments:
Post a Comment