कभी खुद पे कभी हालात पे रोना आया
बात निकली तो हरेक बात पे रोना आया ।हम तो समझे थे के हम भूल गये हैं उनको
क्या हुआ आज ये किस बात पे रोना आया ।
किस लिये जीते हैं हम किसके लिये जीते हैं
बारहा ऐसे सवालात पे रोना आया ।
कौन रोता है किसी और के खातिर ऐ दोस्त
सबको अपनी ही किसी बात पे रोना आया ।
[Music : Jaidev; Singer : Md. Rafi; Production House : Navketan; Director : Amarjeet; Actor : Dev Anand]
No comments:
Post a Comment