मैं जिंदगी का साथ निभाता चला गया
हर फ़िक्र को धुएं में उडाता चला गया ।
बरबादियों का सोग मानना फ़िज़ूल था,
ग़म और ख़ुशी में फर्क न महसूस हो जहाँ
हर फ़िक्र को धुएं में उडाता चला गया ।
बरबादियों का सोग मानना फ़िज़ूल था,
बरबादियों का जश्न मनाता चला गया ।
जो मिल गया उसी को मुक़द्दर समझ लिया
जो मिल गया उसी को मुक़द्दर समझ लिया
जो खो गया मैं उसको भुलाता चला गया ।
ग़म और ख़ुशी में फर्क न महसूस हो जहाँ
मैं दिल को उस मुकाम पे लाता चला गया ।
हर फ़िक्र को धुएं में उडाता चला गया ।
[Music : Jaidev; Singer : Md. Rafi; Production House : Navketan Films; Director : Amarjeet; Actor : Dev Anand]
No comments:
Post a Comment