तेरी जवानी तपता महीना, ए नाजनीना !
छू ले नज़र तो आए पसीना, ए नाजनीना !
[Composer: Ravi, Singer : Mohd. Rafi, Director: A Bhim Singh , Producer: Shatrujeet Pal, Actor : Sadhana, Manoj Kumar]
छू ले नज़र तो आए पसीना, ए नाजनीना !
हाय! ये तेरा लहराके चलना, इठलाके चलना
रह-रह के धड़के धरती का सीना, ए नाजनीना !
तेरे बदन में फूलों की नरमी, शोलों की गरमी
हर अंग तेरा तरशा नगीना, ए नाजनीना !
आंखों में बिजली, ज़ुल्फों में बादल, सांसों
में हलचल
तुझ-सी नहीं कोई कातिल हसीना, ए नाजनीना !
जीने का कोई सामान कर दे, एहसान कर दे
तेरे बगैर अब मुश्किल है जीना, ए नाजनीना ![Composer: Ravi, Singer : Mohd. Rafi, Director: A Bhim Singh , Producer: Shatrujeet Pal, Actor : Sadhana, Manoj Kumar]
No comments:
Post a Comment