मस्त पवन, मस्त
गगन, मस्त है सारा समां
अंग-अंग झूम उठे, आज
ऐसा रंग जमा
आज मेरी चूड़ियों के साज गुनगुना उठे
धूल भरे रास्तों
में फूल मुस्कुरा उठे
दिल में झिलमिलाने लगी आस की
नन्हीं-सी शमा
सोई-सोई ज़िंदगी
में इक तरंग जाग पड़ी
करवटें बदल के दिल की हर उमंग जाग पड़ी
बिगड़ी हुई बात बनी, जाता
हुआ वक़्त थमा
[Composer : N.Dutta, Singer : Asha Bhonsle, Director :
G.P.Sippy]
No comments:
Post a Comment