नीले पर्बतों की धारा,
आयी ढूँढने किनारा बड़ी दूर से
सब को सहारा चाहिये
कोई हमारा चाहिये
फूल में जैसे फूल की खुशबू
दिल में है यूँ तेरा बसेरा
धरती से अम्बर तक फैला
चाहत की बाहों का घेरा
सूरज पीछे घूमे धरती
साँझ के पीछे घूमे सवेरा
जिस नाते ने इनको बाँधे
वो नाता है तेरा मेरा
(Composer: Ravi; Singer : Asha Bhonsle, Mahendra Kapoor; Producer: B.R.Chopra, Director : Yash Chopra, Actor : Saira Bano, Dharmendra)
सब को सहारा चाहिये
कोई हमारा चाहिये
फूल में जैसे फूल की खुशबू
दिल में है यूँ तेरा बसेरा
धरती से अम्बर तक फैला
चाहत की बाहों का घेरा
सूरज पीछे घूमे धरती
साँझ के पीछे घूमे सवेरा
जिस नाते ने इनको बाँधे
वो नाता है तेरा मेरा
(Composer: Ravi; Singer : Asha Bhonsle, Mahendra Kapoor; Producer: B.R.Chopra, Director : Yash Chopra, Actor : Saira Bano, Dharmendra)
No comments:
Post a Comment