मुझे ये फूल न दे तुझको दिलबरी की क़सम
ये कुछ नहीं हैं तेरे होंठों की ताजग़ी की क़सम |
नज़र हसीं हों तो जलवे हसीन लगते हैं
मैं कुछ नहीं हूँ मुझे मेरे हुस्न ही की क़सम |
तू एक साज़ है छेड़ा नहीं किसी ने जिसे
तेरे बदन में छुपी नर्म रागिनी की क़सम |
ये रागिनी तेरे दिल में है मेरे तन में नहीं
परखने वाले मुझे तेरी सादगी की क़सम |
ग़ज़ल का लोच है तू नज़्म का शबाब है तू
यकीन कर मुझे मेरी ही शायरी की क़सम |
[Composer : Madan Mohan, Singer : Md.Rafi, Suman Kalyanpur Actor : Sunil Dutt, Meena Kumari]
ये कुछ नहीं हैं तेरे होंठों की ताजग़ी की क़सम |
नज़र हसीं हों तो जलवे हसीन लगते हैं
मैं कुछ नहीं हूँ मुझे मेरे हुस्न ही की क़सम |
तू एक साज़ है छेड़ा नहीं किसी ने जिसे
तेरे बदन में छुपी नर्म रागिनी की क़सम |
ये रागिनी तेरे दिल में है मेरे तन में नहीं
परखने वाले मुझे तेरी सादगी की क़सम |
ग़ज़ल का लोच है तू नज़्म का शबाब है तू
यकीन कर मुझे मेरी ही शायरी की क़सम |
[Composer : Madan Mohan, Singer : Md.Rafi, Suman Kalyanpur Actor : Sunil Dutt, Meena Kumari]
No comments:
Post a Comment