इतनी हसीन, इतनी जवां रात क्या
करें
जागे हैं कुछ अज़ीब से जज्बात
क्या करें ।
पेड़ों के बाजुओं में लचकती है चाँदनी
सांसों में घुल रही है किसी सांस की महक
दामन को छू रहा है कोई हाथ क्या करें |
शायद तुम्हारे आने से ये भेद खुल सके
हैरान हैं कि आज नई बात क्या करें |
[Composer : Ravi; Singer :
Md.Rafi, Production House : Panchdeep Chitra; Director : Vasant
Joglekar; Actor : Sunil Dutt, Nanda]
No comments:
Post a Comment