दुनिया करे सवाल तो हम
क्या जवाब दें
तुमको न हो ख़याल तो हम क्या जवाब दें |
पूछे कोई कि दिल को कहाँ छोड़ आये हैं
किस किस से अपना रिश्ता-ए-जां तोड़ आये हैं
मुश्किल हो अर्ज़-ए-हाल तो हम क्या जवाब दें
तुमको न हो ख़याल तो हम क्या जवाब दें |
पूछे कोई कि दर्द-ए-वफ़ा कौन दे गया
रातों को जागने की सज़ा कौन दे गया
कहने से हो मलाल तो हम क्या जवाब दें
तुमको न हो ख़याल तो हम क्या जवाब दें |
[Composer: Roshan, Singer : Lata Mangeshkar, Actor : Meena Kumari, Producer : Jan Nisar Akhtar, Director : M.Sadiq ]
तुमको न हो ख़याल तो हम क्या जवाब दें |
पूछे कोई कि दिल को कहाँ छोड़ आये हैं
किस किस से अपना रिश्ता-ए-जां तोड़ आये हैं
मुश्किल हो अर्ज़-ए-हाल तो हम क्या जवाब दें
तुमको न हो ख़याल तो हम क्या जवाब दें |
पूछे कोई कि दर्द-ए-वफ़ा कौन दे गया
रातों को जागने की सज़ा कौन दे गया
कहने से हो मलाल तो हम क्या जवाब दें
तुमको न हो ख़याल तो हम क्या जवाब दें |
[Composer: Roshan, Singer : Lata Mangeshkar, Actor : Meena Kumari, Producer : Jan Nisar Akhtar, Director : M.Sadiq ]
अत्यंत मधुर अन्तर्मन को सपर्श करते शब्द भाव साहिर लुधियानवी जी की शेर ओ शायरी गीत सभी एक से एक लाजवाब.. सादर नमन
ReplyDelete