ये हाथ ही
अपनी दौलत है, ये हाथ ही अपनी ताकत है
कुछ और तो पूंजी पास नहीं, ये हाथ ही अपनी किस्मत है
भूलेंगे हम न
इस शिक्षा को, चोरी से मेहनत बेहतर है
सुख के लिये जिल्लत सहने से, दुख सहने की आदत बेहतर है
[Composer : Robin Banerjee, Singer : Sudha Malhotra]
कुछ और तो पूंजी पास नहीं, ये हाथ ही अपनी किस्मत है
हम मेहनत करते
आये हैं, हम मेहनत करते जायेंगे
जब तक ये हाथ
सलामत है, क्यूँ दान के टुकड़े खायेंगे
हम धन वालों
के पूत नहीं, निर्धन माँ-बाप के बच्चे हैं
सब और सहारे
झूठे हैं, ये दो ही सहारे सच्चे हैं
क्या गम जो
हमारे मात-पिता सोना-चाँदी न छोड़ सके
वो अच्छे दिल
के मालिक थे, वो लूट का माल न जोड़ सके सुख के लिये जिल्लत सहने से, दुख सहने की आदत बेहतर है
[Composer : Robin Banerjee, Singer : Sudha Malhotra]
No comments:
Post a Comment