उम्र हुई तुमसे
मिले
फिर भी जाने क्यों
ऐसे लगे जैसे पहली बार मिले हैं
उम्र हुई बाग सजे,
फिर भी जाने क्यों
ऐसे लगे फूल पहली बार खिले हैं
रूप जगा यूं
बिन सँवारे साजना मैं सँवर गई
आज लगा यूं
मोतियों से मेरी माँग भर गई
कजरा छलके
अचरा ढलके
ऐसे लगे जैसे पहली बार मिले हैं
संग तुम्हारा
मेरी ज़िन्दगी को रास आ गया
पा के सहारा
दूर था मैं, अपने पास आ गय
दुनिया सारी
लागे न्यारी
ऐसे लगे जैसे पहली बार मिले हैं
झूम उठा तन
मन में एक ऐसी बात आ गई
जिसकी थी लगन
आज वो मिलन की रात आ गई
अलके लहकें
अंखियां बहके
ऐसे लगे जैसे पहली बार मिले हैं
[Composer ; C.Ramachandra; Singer Hement Kumar, Lata Mangeshkar, Actor : Mala Sinha, Guru Dutt]
फिर भी जाने क्यों
ऐसे लगे जैसे पहली बार मिले हैं
उम्र हुई बाग सजे,
फिर भी जाने क्यों
ऐसे लगे फूल पहली बार खिले हैं
रूप जगा यूं
बिन सँवारे साजना मैं सँवर गई
आज लगा यूं
मोतियों से मेरी माँग भर गई
कजरा छलके
अचरा ढलके
ऐसे लगे जैसे पहली बार मिले हैं
संग तुम्हारा
मेरी ज़िन्दगी को रास आ गया
पा के सहारा
दूर था मैं, अपने पास आ गय
दुनिया सारी
लागे न्यारी
ऐसे लगे जैसे पहली बार मिले हैं
झूम उठा तन
मन में एक ऐसी बात आ गई
जिसकी थी लगन
आज वो मिलन की रात आ गई
अलके लहकें
अंखियां बहके
ऐसे लगे जैसे पहली बार मिले हैं
[Composer ; C.Ramachandra; Singer Hement Kumar, Lata Mangeshkar, Actor : Mala Sinha, Guru Dutt]
No comments:
Post a Comment