काम क्रोध और लोभ का मारा, जगत ना आया रास
जब जब राम ने जन्म लिया, तब तब पाया बनबास
जुग बदले पर बदलना पाया, अब तक ये इतिहास
जब जब राम ने जन्म लिया, तब तब पाया बनबास
है यही राम के लेख की रेखा, आ गया अब विश्वास
जब जब राम ने जन्म लिया, तब तब पाया बनबास
तकते तकते बूढ़े हो गये धरती और आकाश
जब जब राम ने जन्म लिया, तब तब पाया बनबास
[Composer : C.Ramchandra, Singer : Mahender Kapoor, Actor : Guru Dutt, Mala Sinha]
जब जब राम ने जन्म लिया, तब तब पाया बनबास
कलयुग तक चलती आयी है, सतयुग की ये रीत
सब कुछ हार चुके जब अपना, तब हो राम की जीत जुग बदले पर बदलना पाया, अब तक ये इतिहास
जब जब राम ने जन्म लिया, तब तब पाया बनबास
छोड़ के अपने महल दोमहले, जंगल जंगल फिरना
औरों के सुख चैन की खातिर, दुःख संकट में घिरना है यही राम के लेख की रेखा, आ गया अब विश्वास
जब जब राम ने जन्म लिया, तब तब पाया बनबास
राम हर इक जुग में आये पर कौन उन्हें पहचाना
राम की पूजा की जग ने पर राम का अर्थ न जाना तकते तकते बूढ़े हो गये धरती और आकाश
जब जब राम ने जन्म लिया, तब तब पाया बनबास
[Composer : C.Ramchandra, Singer : Mahender Kapoor, Actor : Guru Dutt, Mala Sinha]
No comments:
Post a Comment