मेरे
दिल
में
आज क्या है, तू कहे तो मैं बता दूँ
तेरी ज़ुल्फ़ फिर सवारूँ, तेरी माँग फिर सजा दूँ
मुझे देवता बनाकर, तेरी चाहतों ने पूजा
मेरा प्यार कह रहा है, मैं तुझे खुदा बना दूँ |
कोई ढूँढ्ने भी आए, तो हमें ना ढूँढ़ पाए
तू मुझे कहीं छुपा दे, मैं तुझे कहीं छुपा दूँ |
मेरे बाज़ुओं मे आकर, तेरा दर्द चैन पाए
तेरे गेसुओं मे छुपकर, मैं जहां के ग़म भुला दूँ |
तेरी ज़ुल्फ़ फिर सवारूँ, तेरी माँग फिर सजा दूँ
मुझे देवता बनाकर, तेरी चाहतों ने पूजा
मेरा प्यार कह रहा है, मैं तुझे खुदा बना दूँ |
कोई ढूँढ्ने भी आए, तो हमें ना ढूँढ़ पाए
तू मुझे कहीं छुपा दे, मैं तुझे कहीं छुपा दूँ |
मेरे बाज़ुओं मे आकर, तेरा दर्द चैन पाए
तेरे गेसुओं मे छुपकर, मैं जहां के ग़म भुला दूँ |
[Composer :
Laxmikant- Pyarelal, Singer : Kishore Kumar, Producer/Director : Yash Chopra,
Actor : Sharmila Tagore, Rajesh Khanna]
साहिर लुधियानवी सही में शब्दों के जादूगर थे। उनकी नज़्म पढ़िये
ReplyDelete