अम्मा इक रोटी दे, बाबा इक रोटी दे
भूखे बच्चे मांग रहें हैं कब से हाथ पसार के
अम्मा इक रोटी दे, बाबा इक रोटी दे ।
एक नहीं तो आधी दे दे, आधा पेट ही भर लेंगे
रूखी सूखी जो भी मिलेगी, खा के गुजरा कर लेंगे
सब खातें हैं और हम कब से खड़े हैं मन को मार के
अम्मा इक रोटी दे, बाबा इक रोटी दे ।
दूध मलाई न मांगे हम, लड्डू पेड़ा न मांगे
रोटी का टुकड़ा दिलवा दो, रुपया पैसा न मांगे
छोटा सा ये पेट हमारा कब से कहे पुकार के
अम्मा इक रोटी दे, बाबा इक रोटी दे ।
तुने या तेरे बच्चो ने जो भी जूठा छोड़ा हो
पास बुला कर दे दे हम को, बहुत हो चाहे थोडा हो
कुछ तो दे दो यूँ ही न लौटा देना दुत्कार के
अम्मा इक रोटी दे, बाबा इक रोटी दे ।
[Composer : Ravi, Singer : Lata Mangeshkar, Usha Mangeshkar, Producer : Gemini Arts, Director : V.Madhusudan Rao]
भूखे बच्चे मांग रहें हैं कब से हाथ पसार के
अम्मा इक रोटी दे, बाबा इक रोटी दे ।
एक नहीं तो आधी दे दे, आधा पेट ही भर लेंगे
रूखी सूखी जो भी मिलेगी, खा के गुजरा कर लेंगे
सब खातें हैं और हम कब से खड़े हैं मन को मार के
अम्मा इक रोटी दे, बाबा इक रोटी दे ।
दूध मलाई न मांगे हम, लड्डू पेड़ा न मांगे
रोटी का टुकड़ा दिलवा दो, रुपया पैसा न मांगे
छोटा सा ये पेट हमारा कब से कहे पुकार के
अम्मा इक रोटी दे, बाबा इक रोटी दे ।
तुने या तेरे बच्चो ने जो भी जूठा छोड़ा हो
पास बुला कर दे दे हम को, बहुत हो चाहे थोडा हो
कुछ तो दे दो यूँ ही न लौटा देना दुत्कार के
अम्मा इक रोटी दे, बाबा इक रोटी दे ।
[Composer : Ravi, Singer : Lata Mangeshkar, Usha Mangeshkar, Producer : Gemini Arts, Director : V.Madhusudan Rao]
No comments:
Post a Comment