August 28, 2012

तुम अपना रंजो गम अपनी परेशानी मुझे दे दो (शगुन - 1964) Tum apna ranjo gam apni paresani mujhey de do (Shagoon - 1964)

तुम अपना रंजो गम अपनी परेशानी मुझे दे दो 
तुम्हे उनकी कसम इस दिल की वीरानी मुझे दे दो ।

ये माना मैं किसी काबिल नहीं हूँ इन निगाहों मे
बुरा  क्या है अगर ये दुःख ये हैरानी  मुझे दे दो ।

मैं देखूं तो सही दुनिया तुम्हे  कैसे सताती है 
कोई दिन के लिए अपनी निगेहबानी  मुझे दे दो ।

वो दिल जो  मैंने माँगा था मगर गैरों ने पाया था  
बड़ी शै है अगर उसकी पशेमानी मुझे दे दो ।
 
[Singer : Jagjit Kaur,  Composer : Khayyam, Production : Shaheen Art, Director : Nazar, Actor : Kamaljeet, Lili Rana (or Nivedita!)]

3 comments:

  1. In the second line,instead of "शामे गम की कसम", it should be "तुम्हें उनकी क़सम"....

    ReplyDelete
  2. please listen this version https://www.facebook.com/sunitanitin.pania/videos/1625437354263784/

    ReplyDelete