तुम अपना रंजो गम अपनी परेशानी मुझे दे दो
ये माना मैं किसी काबिल नहीं हूँ इन निगाहों मे
मैं देखूं तो सही दुनिया तुम्हे कैसे सताती है
वो दिल जो मैंने माँगा था मगर गैरों ने पाया था
[Singer : Jagjit Kaur, Composer : Khayyam, Production : Shaheen Art, Director : Nazar,
Actor : Kamaljeet, Lili Rana (or Nivedita!)]
तुम्हे उनकी कसम इस दिल की वीरानी मुझे दे दो ।
ये माना मैं किसी काबिल नहीं हूँ इन निगाहों मे
बुरा क्या है अगर ये दुःख ये हैरानी मुझे दे दो ।
मैं देखूं तो सही दुनिया तुम्हे कैसे सताती है
कोई दिन के लिए अपनी निगेहबानी मुझे दे दो ।
वो दिल जो मैंने माँगा था मगर गैरों ने पाया था
बड़ी शै है अगर उसकी पशेमानी मुझे दे दो ।
In the second line,instead of "शामे गम की कसम", it should be "तुम्हें उनकी क़सम"....
ReplyDeleteplease listen this version https://www.facebook.com/sunitanitin.pania/videos/1625437354263784/
ReplyDeleteThanx
Delete