धड़कने लगे दिल के तारों की दुनिया
जो तुम मुस्कुरा दो
संवर जाए हम बेकरारों की दुनिया
जो तुम मुस्कुरा दो |
जो तुम मुस्कुरा दो, बहारें हंसे
सितारों की उजली कतारें हंसे
जो तुम मुस्कुरा दो, नज़ारे हंसे
जवां धड़कनों के इशारे हंसे |
हवा में ये ख़ुशबू की अंगड़ाइयाँ
ये आँखों पे ज़ुल्फ़ों की परछाइयाँ
ये मस्ती के धारे उबलते हुए
ये सीनों में तूफ़ां मचलते हुए ।
ये बोझल घटाएं बरसती हुई
ये बेचैन रूहें तरसती हुई
ये साँसों से शोले निकलते हुए
बदन आँच खाकर पिघलते हुए
धड़कने लगे दिल के तारों की दुनिया
जो तुम मुस्कुरा दो ।
[Composer : N.Dutta, Singer : Lata Mangeshkar, Mahender Kapoor,, Producer ; B.R.Chopra, Director : Yash
Chopra, Actor : Rajender Kumar, Mala Sinha]
Note : With this movie, Yash Chopra started his career as a Director.
जो तुम मुस्कुरा दो
संवर जाए हम बेकरारों की दुनिया
जो तुम मुस्कुरा दो |
जो तुम मुस्कुरा दो, बहारें हंसे
सितारों की उजली कतारें हंसे
जो तुम मुस्कुरा दो, नज़ारे हंसे
जवां धड़कनों के इशारे हंसे |
हवा में ये ख़ुशबू की अंगड़ाइयाँ
ये आँखों पे ज़ुल्फ़ों की परछाइयाँ
ये मस्ती के धारे उबलते हुए
ये सीनों में तूफ़ां मचलते हुए ।
ये बोझल घटाएं बरसती हुई
ये बेचैन रूहें तरसती हुई
ये साँसों से शोले निकलते हुए
बदन आँच खाकर पिघलते हुए
धड़कने लगे दिल के तारों की दुनिया
जो तुम मुस्कुरा दो ।
Note : With this movie, Yash Chopra started his career as a Director.