तेरी है
ज़मीं, तेरा आसमां, तू बड़ा मेहरबां, तू बख्शीश कर!
सभी का
है तू, सभी तेरे, खुदा मेरे तू बख्शीश कर!
तेरी
मर्ज़ी से ए मालिक, हम दुनिया में आए हैं
तेरी
रहमत से हम सबने ये जिस्म और जान पाए हैं
तू अपनी
नज़र हम पर रखना
किस हाल
में हैं, ये खबर रखना
तू चाहे
तो हमें रखे, तू चाहे हो हमें मारे
तेरे
आगे झुका के सर, खड़े हैं आज हम सारे
ओ! सबसे
बड़ी ताकत वाले
तू चाहे
तो हर आफत टाले
[Composer : R.D.Burman, Singer : Padmini Kolhapure, Sushma
Shresht, Producer: B.R.Chopra, Director : Ravi Chopra, Actor : Dharmendra, Hema Malini, Simi Grewal, Jitendra, Neetu Singh ]