नज़र से दिल में समाने वाले, मेरी मुहब्बत तेरे लिए है
वफ़ा की दुनिया में आने वाले, वफ़ा की दौलत तेरे लिए है ।
खड़ी हूँ तेरे रास्ते में, जवां उम्मीदों के फूल लेकर
महकती जुल्फों, बहकती नज़रों की गर्म जन्नत तेरे लिए है ।
सिवा तेरे आरज़ू के इस दिल में कोई भी आरज़ू नहीं है
हर एक जज्बा, हर एक धड़कन, हर एक हसरत तेरे लिए है ।
मेरे ख्याल के नर्म पर्दों से झांककर मुस्कुराने वाले
हज़ार ख्वाबों से जो सजी है, वो एक हकीकत तेरे लिए है ।
(Note : The last para was not used in movie. It is taken from Gata Gaye Banjara, the compilation of Sahir’s songs)
वफ़ा की दुनिया में आने वाले, वफ़ा की दौलत तेरे लिए है ।
खड़ी हूँ तेरे रास्ते में, जवां उम्मीदों के फूल लेकर
महकती जुल्फों, बहकती नज़रों की गर्म जन्नत तेरे लिए है ।
सिवा तेरे आरज़ू के इस दिल में कोई भी आरज़ू नहीं है
हर एक जज्बा, हर एक धड़कन, हर एक हसरत तेरे लिए है ।
मेरे ख्याल के नर्म पर्दों से झांककर मुस्कुराने वाले
हज़ार ख्वाबों से जो सजी है, वो एक हकीकत तेरे लिए है ।
(Note : The last para was not used in movie. It is taken from Gata Gaye Banjara, the compilation of Sahir’s songs)
[Composer : Vasant Desai & C. Ramchandra, Singer : Asha Bhonsle, Director: Dattatreya Jagannath Dharmadhikari]
No comments:
Post a Comment