April 23, 2014

उन्हे खोकर दुखी दिल की दुआ से (अंगारे -1954) Unhe khokar dukhi dil ki (Angarey -1954)

उन्हे खोकर दुखी दिल की दुआ से और क्या मांगू
मैं हैरां हूँ कि आज अपनी वफ़ा से और क्या मांगू ।

गिरेबां चाक है, आँखों में आँसू, लब पे आहें हैं
यही काफी है, दुनिया की हवा से और क्या मांगू ।

मेरी बरबादियों की दास्तान उन तक पहुँच जाये
सिवा इसके मुहब्बत के खुदा से और क्या मांगू ।

[Composer : S.D.Burman, Singer : Lata Mangeshkar, Actor : Nargis]

 

1 comment:

  1. Beautiful song. Can you get me the Raag on which this song is based ? Looks like the same as Rasika Balma of Chori Chori- Shudh Kalyan.

    ReplyDelete