ये कौन आया
कि मेरे दिल की दुनिया में बहार आई
ये कौन आया ।
अचानक ये मेरे हाथों में
किसका हाथ आया है
न मैं जानूँ न दिल जाने
वो अपना या पराया है
ये कौन आया
कि मैं अपनी ही धड़कन
सुन के शरमाई ।
दुल्हन बन के जवानी की
उमंगें गुनगुनाती हैं
बसा है कौन आँखों में
कि आँखें मुस्कुराती हैं
बिखर के किसकी बाँहों से
ये मेरी ज़ुल्फ़ लहराई
ये कौन आया ।
ये कौन आया ।
अचानक ये मेरे हाथों में
किसका हाथ आया है
न मैं जानूँ न दिल जाने
वो अपना या पराया है
ये कौन आया
कि मैं अपनी ही धड़कन
सुन के शरमाई ।
दुल्हन बन के जवानी की
उमंगें गुनगुनाती हैं
बसा है कौन आँखों में
कि आँखें मुस्कुराती हैं
बिखर के किसकी बाँहों से
ये मेरी ज़ुल्फ़ लहराई
ये कौन आया ।
[Singer : Geeta Dutt; Composer : S.D.Burman; Producer : Navketan Films; Director : Guru Dutt; Actor : Kalpana Kartik ]
No comments:
Post a Comment