April 12, 2012

तदबीर से बिगड़ी हुई तक़दीर बना ले (बाज़ी -1951) Tadbeer se bigdi huyi takdir bana le (Baazi -1951)

तदबीर से बिगड़ी हुई तक़दीर बना ले
अपने पे भरोसा है तो ये दांव लगा ले । 
 

डरता है ज़माने की निगाहों से भला क्या 
इन्साफ़ तेरे साथ है इलज़ाम उठा ले । 

क्या खाक वो जीना है जो अपने ही लिये हो
खुद मिट के किसी और को मिटने से बचा ले । 

टूटे हुए पतवार हैं कश्ती के तो ग़म क्या
हारी हुई बाहों को ही पतवार बना ले । 

[Composer : S.D.Burman; Singer : Geeta Dutt;  Producer : Navketan Films; Director : Guru Dutt; Actor : Dev Anand, Geeta Bali ]
 



No comments:

Post a Comment