April 12, 2012

लाख ज़माने वाले डाले दिलों पे ताले (बाज़ी -1951) Lakh Zamane Wale, Dale Dilon pe taley (Baazi -1951)

लाख ज़माने वाले, डाले दिलों पे ताले
तुम भी न भूलो बालम
हम भी न भूलें 
बालम,
हम भी न भूलें |


दिल की लगी पे देखो, आँच न आये
जान रहे के जाये, प्यार न जाये 
बीते सो बीते देखो, दुनिया न जीते देखो |

तुम भी न भूलो बालम, हम भी न भूलें |

ग़म जो तुम्हारा हो वो, ग़म भी है प्यारा
मैं भी तुम्हारी बालम, दिल भी तुम्हारा 
प्रीत लगी न छूटे, डोर बंधी न टूटे
तुम भी न भूलो बालम, हम भी न भूलें |



[Singer : Geeta Dutt; Composer : S.D.Burman; Producer : Navketan Films; Director : Guru Dutt; Actor : Dev Anand, Kalpana Kartik ]



1 comment:

  1. This comment has been removed by a blog administrator.

    ReplyDelete