March 27, 2012

राम रहीम कृष्ण करीम, यशु मशीह और इब्राहीम (मेहमान -1974) Ram Rahim Krishn Karim, Yeshu Mashih aur Ibrahim (Mehmaan -1974)


राम रहीम कृष्ण करीम,  यशु मशीह और  इब्राहीम
सबकी है इक ही तालीम ।

काशी काबे मथुरा मक्के एक ही नूर समाया
किसी ने सजदा किया उसे और किसी ने शीश नवाया
कोने कोने भटक चुके तब हमने भेद ये पाया
सबकी है इक ही तालीम ।

भले करम कर दुनिया में ये करम है नेक कमाई
इन करमों में छुपी है सारे धर्मों की सच्चाई
जिसने अच्छे करम किये हर धरम की लाज निभायी ।
सबकी है इक ही तालीम ।

ईश्वर से अल्लाह अलग, अल्लाह से ईश्वर जुदा नहीं
ये मत सोच तेरे करमो का उस मालिक को पता नहीं
सौ परदों में पाप करे तू फिर भी उससे छुपा नहीं ।


[Singers : Mahender Kapoor, Sharda;  Composer : Ravi;  Producer : Shatrujeet Pal,  Director : Kotayya Pratyagatma]

No comments:

Post a Comment