देख तेरे भगवान की हालत क्या हो गयी इंसान
कितना बदल गया भगवान |
भूखों के घर में डेरा न डाले,
सेठों का हो मेहमान
कितना बदल गया भगवान |
उन्ही की पूजा प्रभु को प्यारी,
जिनके घर लक्ष्मी की सवारी
जिनका धंधा चोर बजारी,
हमको दे भूख और बेकारी,
इनको दे वरदान
देख तेरे भगवान की हालत क्या हो गयी इंसान |
सेठ -
सुनकर इस पापी को तानो
बदल न लीजो अपनों ठिकानो
हे भगवान हे भगवान
मेरो थारो प्रेम पुरानो
हम हैं थैले तुम हो खजानों
भरते रहियो दास की झोली देते रहियो दान
तुम्हारी जय जय हो भगवान
तुम्हारी जय जय हो भगवान
कितना बदल गया भगवान ..
धन वाले हैं बड़े मछंदर
सोने के बनवाएं मंदर
भगवन रहते इनके अन्दर
खरी-खरी कहता है कलंदर
बन बैठा है इस दुनिया में धर्म से धन बलवान
कितना बदल गया भगवान |
[Music : Madan Mohan, Producer : Saigal Production, Direction : Ramesh Saigal, Actor : Sunil Dutt, Manmohan Krishan]
No comments:
Post a Comment