बेटा डर मत, डर मत, डर मत
आहें भर मत, भर मत, भर मत
तेरे पांव के नीचे दुनिया
दो दिन सच में मौज मन जा .
रे बेटा डर मत ।
भाई लोग हैं सच फरमाते
हर कुत्ते के दिन हैं आते
नाचो डिंग डिंग डिंग डिंग डारा
गाओ तारा रार रार
बोलो गिट मिट गिट मिट गिट मिट
ले लो हम से ख़ुशी का परमिट
रे बेटा डर मत ।
बेटा डर मत, डर मत, डर मत
आहें भर मत, भर मत, भर मत
आहें भर मत, भर मत, भर मत
चिंता कर मत, कर मत, कर मत
यूं ही मर मत, मर मत, मत ।
तेरे पांव के नीचे दुनिया
बूट की छाँव के नीछे दुनिया
तू है राजाओं का रजा, दो दिन सच में मौज मन जा .
रे बेटा डर मत ।
हर कुत्ते के दिन हैं आते
जिसने आज दिया कर देगा
तुझ को मनचाहा फल देगा
रे बेटा डर मत ।
तुझ को मनचाहा फल देगा
रे बेटा डर मत ।
नाचो डिंग डिंग डिंग डिंग डारा
गाओ तारा रार रार
बोलो गिट मिट गिट मिट गिट मिट
ले लो हम से ख़ुशी का परमिट
रे बेटा डर मत ।
बेटा डर मत, डर मत, डर मत
आहें भर मत, भर मत, भर मत
चिंता कर मत, कर मत, कर मत
यूं ही मर मत, मर मत, मत ।
[Singer : Md. Rafi; Composer : N.Dutta; Actor : Johny Walker]