ऐ मेरी ज़ोहरा-जबीं, तुझे मालूम नहीं
तुझ पे क़ुरबान मेरी जान मेरी जान
तो अभी तक है हसीं और मैं जवां
ये शोखियाँ ये बाँकपन जो तुझ में है, कहीं नहीं
दिलों को जीतने का फन जो तुझ में है, कहीं नहीं
मैं तेरी आंखों में पा गया दो जहां
तू मीठे बोल जानेमन जो मुस्कुरा के
बोल दो
तो धडकनों में आज भी शराबी रंग घोल
दे
ओ सनम!
मैं तेरा आशिक-ए-जां-विदां
[Composer
: Ravi; Singer : Manna Dey; Producer : B.R.Chopra;
Director : Yash Chopra; Actor : Balraj Sahni]
No comments:
Post a Comment