प्यार भरी धडकनों के हार ले के आऊँगी
तेरे लिये आज रात को
चैन ले के आऊँगी, करार ले के आऊँगी
तेरे लिये आज रात को
रंग ले के आऊँगी, निखार ले के आऊँगी
तेरे लिये आज रात को
ज़िंदगी का सोलहवां सिंगार ले के आऊँगी
तेरे लिये आज रात को
तेरे लिये आज रात को
कहना दिल-ए-बेक़रार से
बाहर न हो इख़्तियार सेचैन ले के आऊँगी, करार ले के आऊँगी
तेरे लिये आज रात को
मस्ती की बाहों में झूल के
आऊँगी दुनिया को भूल केरंग ले के आऊँगी, निखार ले के आऊँगी
तेरे लिये आज रात को
झपके न आँख इंतज़ार की
टूटे न लय दिल के तार कीज़िंदगी का सोलहवां सिंगार ले के आऊँगी
तेरे लिये आज रात को
[Composer : S.D.Burman, Singer : Lata
Mangeshkar, Actor - Nargis, Nasir Khan]
No comments:
Post a Comment