क्रोध कपट
के अंधियारे में जीवन ज्योत जगाये जा
आते जाते सांस की धुन पे हरी नाम गुण गाये जा
दर-दर अलख जगाने वाले
भीतर खोज लगाये जा
क्रोध कपट के अंधियारे में जीवन ज्योत जगाये जा
इस दुनिया में दान दिये जा
उस दुनिया में पाये जा
क्रोध कपट के अंधियारे में जीवन ज्योत जगाये जा
ये जग है दो दिन का ठिकाना
जोगी रे तोहे दूर है जाना
तोड़ के मायाजाल के बंधन
लौ ईश्वर से लगाये जा
क्रोध कपट के अंधियारे में जीवन ज्योत जगाये जा
[Composer : S D Burman, Singer :
Manna Dey, Producer : F.Tech of India, Director : Fali Mistry]
आते जाते सांस की धुन पे हरी नाम गुण गाये जा
क्या ढूंढे
बस्ती और बन में
प्रभु तेरा है तेरे मन में दर-दर अलख जगाने वाले
भीतर खोज लगाये जा
क्रोध कपट के अंधियारे में जीवन ज्योत जगाये जा
ये जीवन करमों
की खेती
जो बीजो तो
ही फल देती इस दुनिया में दान दिये जा
उस दुनिया में पाये जा
क्रोध कपट के अंधियारे में जीवन ज्योत जगाये जा
ये जग है दो दिन का ठिकाना
जोगी रे तोहे दूर है जाना
तोड़ के मायाजाल के बंधन
लौ ईश्वर से लगाये जा
क्रोध कपट के अंधियारे में जीवन ज्योत जगाये जा
No comments:
Post a Comment