मौत कभी भी मिल सकती है लेकिन जीवन कल न मिलेगा
मरने वाले सोच समझ ले, फिर तुझे ये पल न मिलेगा
रात भर का है मेहमां अँधेरा
किसके रोके रुका है सवेरा
रात जितनी भी संगीन होगी
सुबह उतनी ही रंगीन होगी
ग़म न कर गर है बादल घनेरा
किसके रोके रुका है सवेरा
लब पे शिकवा न ला, अश्क़ पी ले
जिस तरह भी हो कुछ देर जी ले
अब उखड़ने को है ग़म का डेरा
किसके रोके रुका है सवेरा
यूँ ही दुनिया में आकर न जाना
सिर्फ़ आँसू बहाकर न जाना
मुस्कुराहट पे भी हक़ है तेरा
किसके रोके रुका है सवेरा
आ कोई मिल के तदबीर सोचें
सुख के सपनों की ताबीर सोचें
जो तेरा है वही ग़म है मेरा
किसके रोके रुका है सवेरा
Note - 2nd last stanza was not used in movie. We take it from the collection of Sahir's song, 'Gata Jaye Banjara'
[Composer : O.P.Nayyar, Singer : Md. Rafi, Director : Shaheed Latif, Producer : Ismat Chughtai, Actor : Nutan, Balraj Sahni]
मरने वाले सोच समझ ले, फिर तुझे ये पल न मिलेगा
रात भर का है मेहमां अँधेरा
किसके रोके रुका है सवेरा
रात जितनी भी संगीन होगी
सुबह उतनी ही रंगीन होगी
ग़म न कर गर है बादल घनेरा
किसके रोके रुका है सवेरा
लब पे शिकवा न ला, अश्क़ पी ले
जिस तरह भी हो कुछ देर जी ले
अब उखड़ने को है ग़म का डेरा
किसके रोके रुका है सवेरा
यूँ ही दुनिया में आकर न जाना
सिर्फ़ आँसू बहाकर न जाना
मुस्कुराहट पे भी हक़ है तेरा
किसके रोके रुका है सवेरा
आ कोई मिल के तदबीर सोचें
सुख के सपनों की ताबीर सोचें
जो तेरा है वही ग़म है मेरा
किसके रोके रुका है सवेरा
Note - 2nd last stanza was not used in movie. We take it from the collection of Sahir's song, 'Gata Jaye Banjara'
[Composer : O.P.Nayyar, Singer : Md. Rafi, Director : Shaheed Latif, Producer : Ismat Chughtai, Actor : Nutan, Balraj Sahni]
Great !
ReplyDeleteExcellent
ReplyDelete