May 21, 2014

जियूँगा जब तलक तेरे फ़साने याद आयेंगे (चिंगारी -1955) Jiyunga jab talak tere fasane yaad aayenge (Chingari -1955)

जियूँगा जब तलक तेरे फ़साने याद आयेंगे
कसक बन कर मुहब्बत के तराने याद आयेंगे ।

मुझे तो जिंदगी भर अब तेरी यादों पे जीना है
तुझे भी क्या कभी गुजरे जमाने याद आएंगे ।

कहीं गूंजेगी शहनाई तो लेगा दर्द अंगड़ाई
हज़ारों गम तेरे गम के बहाने याद आएंगे ।

[Composer : Manohar, Singer : Talat Mehmood, Director & Prdoucer : S.Srivastava]

 

No comments:

Post a Comment