मुहब्बत तर्क की मैंने, गिरेबां सी लिया मैंने
ज़माने अब तो खुश हो, ज़हर ये भी पी लिया मैंने |
[Composer : Anil Biswas, Singer, Talat Mahmood, Producer : Progressive Pictures, Director : Bal Chhabra]
ज़माने अब तो खुश हो, ज़हर ये भी पी लिया मैंने |
अभी ज़िन्दा हूँ लेकिन, सोचता रहता हूँ ये दिल में
कि अब तक किस तमन्ना के सहारे जी लिया मैंने |
तुझे अपना नहीं सकता, मगर इतना भी क्या कम है
कि कुछ घड़ियाँ तेरे ख़्वाबों में खोकर जी लिया मैंने |
बस अब तो मेरा दामन छोड़ दो बेकार उम्मीदों
बहुत दुख सह लिये मैंने बहुत दिन जी लिया मैंने |[Composer : Anil Biswas, Singer, Talat Mahmood, Producer : Progressive Pictures, Director : Bal Chhabra]
No comments:
Post a Comment