इन
हवाओं
में, इन फ़िज़ाओं में तुझको मेरा प्यार पुकारे
[Composer : Ravi; Singer : Mahender Kapoor, Producer/Director : B.R.Chopra; Actor : Sunil Dutt, Mala Sinha]
आजा
आजा
रे, तुझको मेरा प्यार पुकारे ।
रुक
ना पाऊं मैं, खिचती
आऊं
मैं, दिल को जब दिलदार पुकारे
आजा आजा रे, तुझको मेरा प्यार पुकारे ।
तुझसे
रंगत, तुझसे मस्ती इन झरनो में इन
फूलों
में
तेरे दम से मेरी हस्ती झूले चाहत के झूलों में
मचली जायें शोख उमंगे, दो बाहों का हार पुकारे
आजा आजा रे, तुझको मेरा प्यार पुकारे ।
दिल में तेरे दिल की धड़कन, आँख में तेरी आँख का जादु
लब पर तेरे लब के संग, साँस में तेरी साँस की खुशबू
ज़ुल्फ़ों का हर पेंच बुलाये, आँचल का हर तार पुकारे
आजा आजा रे, तुझको मेरा प्यार पुकारे ।
लाख बलाये सर पर टूटें अब ये सुहाना साथ न छूटे
तेरे दम से मेरी हस्ती झूले चाहत के झूलों में
मचली जायें शोख उमंगे, दो बाहों का हार पुकारे
आजा आजा रे, तुझको मेरा प्यार पुकारे ।
दिल में तेरे दिल की धड़कन, आँख में तेरी आँख का जादु
लब पर तेरे लब के संग, साँस में तेरी साँस की खुशबू
ज़ुल्फ़ों का हर पेंच बुलाये, आँचल का हर तार पुकारे
आजा आजा रे, तुझको मेरा प्यार पुकारे ।
लाख बलाये सर पर टूटें अब ये सुहाना साथ न छूटे
तन से चाहे जां छुट जाये, हाथ से तेरा हाथ न छूटे
मुड़ के तकना ठीक नहीं है, अब चाहे संसार पुकारे
आजा आजा रे, तुझको मेरा प्यार पुकारे ।
[Composer : Ravi; Singer : Mahender Kapoor, Producer/Director : B.R.Chopra; Actor : Sunil Dutt, Mala Sinha]
No comments:
Post a Comment