जागेगा इंसान ज़माना देखेगा
उठेगा तूफ़ान ज़माना देखेगा
चमकेगा देश हमारा मेरे साथी रे
आँखों में कल का नज़ारा मेरे साथी रे
नवयुग का वरदान ज़माना देखेगा |
फिरते थे मुल्को मुल्को झोली पसारे
अब से जियेंगे हम भी अपने सहारे
चमकेगा देश हमारा मेरे साथी रे
आँखों में कल का नज़ारा मेरे साथी रे
भरे हुए खलिहान ज़माना देखेगा |
फूटेगा मोती बनके अपना पसीना
दुनिया की कौमे हमसे सीखेगी जीना
चमकेगा देश हमारा मेरे साथी रे
आँखों में कल का नज़ारा मेरे साथी रे
कल का हिंदुस्तान ज़माना देखेगा
जागेगा इंसान ज़माना देखेगा |
(Composer: Ravi; Singer : Mahender Kapoor; Producer: B.R.Chopra, Director : Yash Chopra; Actor: Dharmendra, Mumtaaz]
उठेगा तूफ़ान ज़माना देखेगा
बहता चलेगा मीलों नहरों का पानी
झूमेगी खेती जैसे झूमे जवानी चमकेगा देश हमारा मेरे साथी रे
आँखों में कल का नज़ारा मेरे साथी रे
नवयुग का वरदान ज़माना देखेगा |
फिरते थे मुल्को मुल्को झोली पसारे
अब से जियेंगे हम भी अपने सहारे
चमकेगा देश हमारा मेरे साथी रे
आँखों में कल का नज़ारा मेरे साथी रे
भरे हुए खलिहान ज़माना देखेगा |
फूटेगा मोती बनके अपना पसीना
दुनिया की कौमे हमसे सीखेगी जीना
चमकेगा देश हमारा मेरे साथी रे
आँखों में कल का नज़ारा मेरे साथी रे
कल का हिंदुस्तान ज़माना देखेगा
जागेगा इंसान ज़माना देखेगा |
No comments:
Post a Comment