May 19, 2012

ठण्डी हवाएं, लहरा के आएं (नौजवान -1951) Thandi hawayen, lehra ke aayen (Naujawan -1951)

ठण्डी हवाएं, लहरा के आएं
रुत है जवां, उनको यहाँ, कैसे बुलाएं
ठण्डी हवाएं ...

चाँद और तारे, हँसते नज़ारे
मिलके सभी, दिल में सखी, जादू जगायें
ठण्डी हवाएं ...
कहा भी ना जाये, रहा भी ना जाये
तुमसे अगर, मिले भी नज़र, हम झेंप जाएं
ठण्डी हवाएं ...
दिल के फ़साने, दिल ही ना जाने
तुमको सजन, दिल की लगन, कैसे बतायें
ठण्डी हवाएं ...

[Singer : Lata;  Composer : S.D.Burman; Producer : Kardar Production; Director : Mahesh Kaul;  Actor :Nalini Jayant, Prem Nath]

[This is the song, that has established Sahir as a successful lyricist in the Bollywood.  Sahir when heard that S.D.Burman has composed a tune for Naujawan, requested him to let him pen down the lyrics for this tune.  S.D.Burman liked the lyrics so much that he asked Sahir to wrote all the songs of movie. The song was a hit and thus born a successful pairing of S.D.Burman -Sahir Ludhianvi]
 

देखो कुछ भी कर लो जीत हमारी है ( नौजवान -1951) Dekho kuchh bhi kar lo jeet hamari hai (Naujawan -1951)

देखो , अरे देखो जी
कुछ भी कर लो जीत हमारी है  ।

ज़ुल्मी नैना वालों,
तुम दामन लाख बचा लो,
हमसे बचना है मुश्क़िल
ये नैनों को समझा लो
जहाँ चलोगे संग चलेंगे
बन कर तुम्हरी छया
बन कर तुम्हरी  छया रे
अरे देखो जी कुछ भी कर लो
जीत हमारी है ।

तुम ऐसी क़िस्मत लाये
के हम जैसों को पाया
और हम वो क़िस्मत वाले
के तुमने ख़ुद बुलवाया
अरे क्या दाता की देन है
राह में हीरा पाया
राह में हीरा पाया रे
अरे देखो जी कुछ भी कर लो
जीत हमारी है ।
कहाँ लय के जैहो राम
ज़ुल्मी नैना
ये ज़ुल्मी नैना तेरे
नैनों के मतवाले
धीरे-धीरे ये मन हुआ तेरा सजन
दिन आये मिलन वाले
जीत कहाँ की. हार कहाँ की
दिल खोया दिल पाया
दिल खोया दिल पाया रे

अरे देखो जी कुछ भी कर लो
जीत हमारी है  ।

[Singer : Lata, Kishore; Composer : S.D.Burman; Producer : Kardar Production; Director : Mahesh Kaul; Actor :Nalini Jayant, Prem Nath]


May 07, 2012

Sahir Ludhianvi on Rajya Sabha TV

Rajya Sabha TV in its programme  Unki Nazar Unka Sahar  has telecasted an episode on Sahir Ludhianvi. Here is the episode. I hope my viewers will enjoy it as much as I did.