December 31, 2013

कहना इक दीवाना तेरी याद में (लैला-मजनूं -1976) Kahna ik deewana teri yaad me (Laila Majnu-1976)

कहना इक दीवाना तेरी याद में आहें भरता है
लिख कर तेरा नाम ज़मीं पर उसको सजदे करता है |

चाक गिरेबाँ,  खाक़ बसर, फिरता है सूनी राहों में
सायों को लिपटाता है और लैला लैला करता है |

तेरी एक झलक की खातिर जान आँखों में अटकी है
जी का ऐसा हाल हुआ है, जीता है न मरता है |

ख़ुद को भूल गया है लेकिन तेरी याद नहीं भूला
दिल के जितने ज़ख़्म हैं, उनमें तेरा ही अक़्स उभरता है |

    कहना मेरे दीवाने से लैला तेरी अमानत है
    तेरी बाहों में दम देगी तू जिसका दम भरता है |

सदके जाऊँ इस क़ासिद पर जिससे ये पैग़ाम मिला
मेरा क़ातिल, मेरा मसीहा, अब भी मुझ पर मरता है |


[Composer : Jaidev, Singer : Md.Rafi, Lata Mangeshkar, Producer : Seeru Daryani, Director : H.S.Rawail]
 

No comments:

Post a Comment