यूँ ही दिल ने चाहा था रोना रुलाना
तेरी याद तो बन गई इक बहाना
हमें भी नहीं इल्म, हम जिस पे रोए
वो बीती रुतें हैं के आता ज़माना|
ग़म-ए-दिल है और ग़म-ए-ज़िंदगी भी
न इसका ठिकाना, न उसका ठिकाना
कोई किस पे तड़पे, कोई किसपे रोए
इधर दिल जला है, उधर आशियाना
[Composer : Roshan, Singer : Suman Kalyanpur, Producer : B.L.Rawal, Director : C.L.Rawal, P.L.Santoshi, Actor : Raj Kapoor, Nutan]
तेरी याद तो बन गई इक बहाना
वो बीती रुतें हैं के आता ज़माना|
न इसका ठिकाना, न उसका ठिकाना
इधर दिल जला है, उधर आशियाना
[Composer : Roshan, Singer : Suman Kalyanpur, Producer : B.L.Rawal, Director : C.L.Rawal, P.L.Santoshi, Actor : Raj Kapoor, Nutan]
Great song. Love it.
ReplyDelete