December 31, 2013

यूँ ही दिल ने चाहा था रोना रुलाना (दिल ही तो है -1963) Yun hi di ne chaha tha rona rulana (Dil hi to hai -1963)

यूँ ही दिल ने चाहा था रोना रुलाना
तेरी याद तो बन गई इक बहाना 

हमें भी नहीं इल्म, हम जिस पे रोए
वो बीती रुतें हैं के आता ज़माना|

ग़म--दिल है और ग़म--ज़िंदगी भी
इसका ठिकाना, उसका ठिकाना 

कोई किस पे तड़पे, कोई किसपे रोए
इधर दिल जला है, उधर आशियाना 


[Composer : Roshan, Singer : Suman Kalyanpur, Producer : B.L.Rawal, Director : C.L.Rawal, P.L.Santoshi, Actor : Raj Kapoor, Nutan]

1 comment: