तुम्हारी मस्त नज़र, गर इधर नहीं होती
नशे में चूर फ़िज़ा इस क़दर नहीं होती |
तुम्हीं को देखने की दिल में आरज़ूएं हैं
तुम्हारे आगे ही ऊँची नज़र नहीं होती |
ख़फ़ा न होना अगर बढ़ के थाम लूँ दामन
ये दिल फ़रेब ख़ता जान कर नहीं होती |
तुम्हारे आने तलक हमको होश रहता है
फिर इसके बाद हमें कुछ खबर नहीं होती |
नशे में चूर फ़िज़ा इस क़दर नहीं होती |
तुम्हीं को देखने की दिल में आरज़ूएं हैं
तुम्हारे आगे ही ऊँची नज़र नहीं होती |
ख़फ़ा न होना अगर बढ़ के थाम लूँ दामन
ये दिल फ़रेब ख़ता जान कर नहीं होती |
तुम्हारे आने तलक हमको होश रहता है
फिर इसके बाद हमें कुछ खबर नहीं होती |
[Composer : Roshan, Singer : Mukesh, Suman Kalyanpur, Producer : B.L.Rawal, Director : C.L.Rawal, P.L.Santoshi, Actor : Raj Kapoor, Nutan]
No comments:
Post a Comment