तंग आ चुके हैं कशमकश-ए-ज़िन्दगी से हम
ठुकरा ना दें जहां को कहीं बेदिली से हम |
लो आज हमने तोड़ दिया रिश्ता-ए-उम्मीद
लो अब कभी गिला ना करेंगे किसी से हम |
गर ज़िन्दगी में मिल गये फिर इत्तफ़ाक़ से
पूछेंगे अपना हाल तेरी बेबसी से हम |
ओ आसमान वाले कभी तो निगाह कर
अब तक ये ज़ुल्म सहते रहे खामोशी से हम |
[Composer : N.Dutta, Singer : Asha Bhonsle, Director : G.P.Sippy]
ठुकरा ना दें जहां को कहीं बेदिली से हम |
लो आज हमने तोड़ दिया रिश्ता-ए-उम्मीद
लो अब कभी गिला ना करेंगे किसी से हम |
गर ज़िन्दगी में मिल गये फिर इत्तफ़ाक़ से
पूछेंगे अपना हाल तेरी बेबसी से हम |
ओ आसमान वाले कभी तो निगाह कर
अब तक ये ज़ुल्म सहते रहे खामोशी से हम |
[Composer : N.Dutta, Singer : Asha Bhonsle, Director : G.P.Sippy]
No comments:
Post a Comment