हम आप की आँखों में इस दिल को बसा दें तो
हम मूँद के पलकों को इस दिल को सज़ा दें तो |
इन ज़ुल्फ़ों में गूँथेंगे हम फूल मुहब्बत के
ज़ुल्फ़ों को झटक कर हम ये फूल गिरा दें तो |
हम आपको ख्वाबों में ला ला के सतायेंगे
हम आप की आँखों से नींदें ही उड़ा दें तो |
हम आपके कदमों पर गिर जायेंगे ग़श खा कर
इस पर भी न हम अपने आंचल की हवा दें तो |
[Composer : S.D.Burman; Singer : Md. Rafi, Geeta Dutt
Producer/Director : Guru Dutt; Actor : Guru Dutt, Mala Sinha]
हम मूँद के पलकों को इस दिल को सज़ा दें तो |
इन ज़ुल्फ़ों में गूँथेंगे हम फूल मुहब्बत के
ज़ुल्फ़ों को झटक कर हम ये फूल गिरा दें तो |
हम आपको ख्वाबों में ला ला के सतायेंगे
हम आप की आँखों से नींदें ही उड़ा दें तो |
हम आपके कदमों पर गिर जायेंगे ग़श खा कर
इस पर भी न हम अपने आंचल की हवा दें तो |
No comments:
Post a Comment