तंग आ चुके
हैं कशमकश-ए-ज़िन्दगी से हम
ठुकरा ना दें जहां को कहीं बेदिली से हम |
ठुकरा ना दें जहां को कहीं बेदिली से हम |
हम ग़म-ज़दा हैं लायें कहाँ से ख़ुशी के गीत
देंगे वही जो पायेंगे इस ज़िन्दगी से हम |
उभरेंगे एक बार अभी दिल के वलवले
देंगे वही जो पायेंगे इस ज़िन्दगी से हम |
उभरेंगे एक बार अभी दिल के वलवले
माना के दब गये हैं ग़म-ए-ज़िन्दगी
से हम |
लो आज हमने तोड़ दिया रिश्ता-ए-उम्मीद
लो अब कभी गिला न करेंगे किसी से हम |लो आज हमने तोड़ दिया रिश्ता-ए-उम्मीद
[Composer : S.D.Burman; Singer : Md. Rafi Producer/Director : Guru Dutt; Actor : Guru Dutt]
No comments:
Post a Comment